भावानगर के पास 200 मीटर नीचे सतलुज में मटर से लदा ट्रक गिरा; चालक मर गया Kinnaur News: भावानगर के समीप सोमवार देर रात मट...
भावानगर के पास 200 मीटर नीचे सतलुज में मटर से लदा ट्रक गिरा; चालक मर गया
Kinnaur News: भावानगर के समीप सोमवार देर रात मटर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक़ से करीब 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को घटनास्थल से बाहर निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भावानगर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात ताबो से शिमला की ओर मटर से भरा एक ट्रक जा रहा था।
सोमवार रात करीब दो बजे जैसे ही ट्रक भावानगर एसडीएम आवासीय क्षेत्र के समीप पहुंचा तो चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना स्थानीय महिला ने पुलिस थाना भावानगर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस डीएसपी भावानगर राजकुमार की अगवाई में थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर सहित पुलिस दल, सीआईएसएफ और अग्निशमन केंद्र भावानगर का दल मौके पर पहुंचा।
स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू
स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू दल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सतलुज नदी के किनारे से ट्रक चालक का शव घटनास्थल से बाहर निकाला। मृतक चालक की पहचान संदीप चौहान (40) पुत्र ओम प्रकाश गांव और तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भावानगर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे के मृतक के परिजनों को भी सूचित किया है। डीएसपी भावानगर राजकुमार ने बताया कि पुलिस थाना भावानगर में हाल ही में लागू की गई भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भावानगर अस्पताल पहुंचाया है।
No comments