Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने 8 हजार करोड़ रुपये ठगे: अमेरिकी फार्मा कंपनियों से विज्ञापन देने का झूठा वादा किया; 83 मिलियन

  भारतीय  मूल  के  बिजनेसमैन  ने  8  हजार  करोड़  रुपये  ठगे:   अमेरिकी  फार्मा  कंपनियों  से  विज्ञापन  देने  का  झूठा  वादा  किया;   83  म...

 भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने हजार करोड़ रुपये ठगे: अमेरिकी फार्मा कंपनियों से विज्ञापन देने का झूठा वादा किया; 83 मिलियन 


अमेरिका की फार्मा कंपनियों से विज्ञापन का झूठा वादा किया; 83 करोड़ का घर, प्राइवेट जेट खरीदाभारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन ऋषि शाह को धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में अमेरिकी कोर्ट से साढ़े सात साल जेल की सजा सुनाई है। शाह ने गूगल और गोल्डमैन ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों के इन्वेस्टर्स से 8.35 हजार करोड़ ठगे हैं। यह अमेरिका के कॉर्पोरेट इतिहास में अब तक के सबसे बड़े फ्रॉड्स में से एक है।

तस्वीर में ऋषि अपनी पार्टनर श्रद्धा अग्रवाल के साथ दिख रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर साल 2006 में आउटकम हेल्थ कंपनी की शुरुआत की थी।कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें इस व्यापार में तेजी से मुनाफा हुआ। 2010 तक आउटकम हेल्थ कंपनी इस क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनकर उभरने लगी। अपने शुरुआती सालों में कंपनी ने कई बड़े क्लाइंट्स से फंड्स लिए। इससे ऋषि शाह शिकागो की कॉर्पोरेट दुनिया के बड़े नामों में आ गए।

क्लाइंट्स और निवेशकों की तरफ से लगातार आ रहे पैसों के बीच ऋषि अपनी जिंदगी आराम से बिता रहा था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अक्सर फॉरेन ट्रिप पर जाता था, उसके पास प्राइवेट जेट और याख्ट भी थी। इसके अलावा उसने 83 करोड़ का बंगला भी खरीदा।अप्रैल 2023 में शाह और उसके दोने साथी दोषी ठहराए गए


No comments