Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लॉरेंस बिश्नोई, जो पाकिस्तान से हथियार लाया था, सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को भी मारना चाहता था; चार्जशीट को खोलें

  लॉरेंस  बिश्नोई,  जो  पाकिस्तान  से  हथियार  लाया  था,  सिद्धू  मूसेवाला  की  तरह  सलमान  खान  को  भी  मारना  चाहता  था;     चार्जशीट  को ...

 लॉरेंस बिश्नोई, जो पाकिस्तान से हथियार लाया था, सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को भी मारना चाहता था;   चार्जशीट को खोलें 


सलमान खान के घर के बाहर हालिया फायरिंग का मामला.   सामने आया था। इसके बाद पूरा महाराष्ट्र चौकन्ना हो गया। इस मामले में अब एक और आश्चर्यजनक खुलासा हुआ है। पनवेल पुलिस की चार्जशीट से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू मूसेवाल की तरह सलमान खान की हत्या करना   चाहती थी।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पनवेल पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात के संकेत मिले हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू मूसेवाल की तरह सलमान खान की भी हत्या करना चाहती थी।

नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, अभिनेता सलमान खान की हत्या के प्रयास के मामले की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

आरोपी पाकिस्तान से एके-47 राइफल, एके-92 राइफल और एम-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे और जिगाना पिस्तौल भी जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता की हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी देने की घोषणा की थी।

खास बात है कि पुलिस की तरफ से बीते सप्ताह दाखिल चार्जशीट में हमले की योजना और बचकर भागने के रास्ते शामिल हैं। 350 पन्नों के इस आरोपपत्र में लॉरेंस गैंग के 5 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वास्पी महमूद खान उर्फ चाइना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मीकी (30) के नाम हैं। 

गैंग कर रही थी वाट्सएप ग्रुप 

मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल में पनवेल पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को जानकारी मिली थी कि लॉरेंस गैंग सलमान खान पर हमला करने की साजिश रच रही है। जिसके बाद हुई जांच में खुलासा हुआ कि लॉरेंस ने सलमान पर हमला करने के लिए गैंग को 25 लाख रुपये की सुपारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गैंग 15-16 लोगों वाले एक वाट्सएप ग्रुप का उपयोग करती थी, जिसमें गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई भी शामिल था।   





No comments