Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Exclusive: पीओके के चाकोठी में हुई तीन आतंकी संगठनों के कमांडर्स की बैठक, 49 आतंकी घुसपैठ की रच रहे साजिश

 Exclusive: पीओके के चाकोठी में हुई तीन आतंकी संगठनों के कमांडर्स की बैठक, 49 आतंकी घुसपैठ की रच रहे साजिश भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ...

 Exclusive: पीओके के चाकोठी में हुई तीन आतंकी संगठनों के कमांडर्स की बैठक, 49 आतंकी घुसपैठ की रच रहे साजिश



भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के पास पहुंच चुकी है एक-एक आतंकी के सही ठिकाने की जानकारी। घाटी में घुसने का रास्ता ढूंढ रहे हैं यह 49 पाकिस्तानी आतंकी। पीओके के चाकोठी में हुई तीन बड़े आतंकी संगठनों के कमांडर्स की बैठक। अगले कुछ दिनों में होगी घुसपैठ की बड़ी कोशिश
घाटी में घुसकर आतंक फैलाने की फिराक में पाकिस्तान के 49 आतंकी सीमा के उस पार पहुंच चुके हैं। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के अलग-अलग जिलों और हिस्सों से आकर पीओके में इकट्ठा हुए हैं। इन सभी 49 आतंकियों को घाटी में भेज कर दहशत फैलाने के लिए पीओके के चाकोठी इलाके में लश्कर ए तैयबा समेत हिजबुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद के आतंकी कमांडरों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हो चुकी है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर लश्कर ए तैयबा के कमांडर मूसा तौसीफ और आतंकी हुजाफिया ने चाकोठी इलाके में बनाए गए आतंकी ट्रेनिंग कैंप और फैसेलिटीज सेंटर में जाकर आतंकियों को आगे का पूरा प्लान भी समझाया है। हालांकि यह बात अलग है कि आतंकियों के अगले सभी प्लान की जानकारियां भारतीय सुरक्षा एजेंसी को मिल चुकी है। आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को देखते हुए उनकी प्लानिंग को नेस्तानाबूत करने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उन सभी जगह पर मुस्तैद हो चुकी हैं जहां से आतंकी घाटी में आने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। 

अगले दो हफ्ते में हो सकती है बड़ी आतंकी घुसपैठ
खुफिया इनपुट से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से घाटी के भीतर 49 आतंकियों को अगले दो हफ्ते के भीतर घुसाने की साजिश रची जा रही है। जिन आतंकियों को घाटी के भीतर भेज कर दहशत फैलाने की योजना है उसमें लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीओके में स्थित लश्कर तैयबा के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र चाकोठी में एक बैठक हुई है।

No comments