Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सिंघगाड में मेडिकल टीम ड्यूटी से नदारद,एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस ज़ारी करने के दिए निर्देश।

  16 जुलाई, निरमण्ड। डी. पी. रावत। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के निरमण्ड उप मण्डल के अन्तर्गत देशभर की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शामिल ...



 

16 जुलाई, निरमण्ड।

डी. पी. रावत।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के निरमण्ड उप मण्डल के अन्तर्गत देशभर की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखण्ड महादेव यात्रा 2024 के तीसरे दिन सुबह पांच बजे चिकत्सा जांच दल के गैर हाज़िर रहने की ख़बर मिली है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट बेस कैम्प सिंघगाड के अनुसार मेडिकल चेकअप पांच बजे से शुरू होना था,मगर टीम साथ बजे तक भी हाज़िर नहीं हुई है।

उपमंडल अधिकारी(ना.) एवम उप मण्डल दण्ड अधिकारी निरमण्ड मन मोहन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी निरमण्ड को ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही करने तथा कारण बताओ नोटिस ज़ारी करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. संजय आनन्द बीएमओ निरमण्ड ने मीडिया से बातचीत कहा कि सिंघगाड ने तैनात मेडिकल टीम रात 12 बजे तक "श्रीखण्ड महादेव छड़ी यात्रा" के लगभग 200 श्रद्धालुओं का चेकअप करते रहे,इसलिए मेडिकल टीम को सुबह पांच बजे आने में विलम्ब हुआ।

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि सिंघगाड में तैनात मेडिकल टीम के रहन सहन का इंतजाम कार्यस्थल से 300 मीटर दूर,जबकि पास में ही विश्रामग्रह मौजूद है।




No comments