Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Himachal Weather News: हिमाचल में मानसून की दस्‍तक, शिमला में 21 सड़कें बाधित; इन 8 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट

 Himachal Weather News हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं अनावश्‍यक ...


 Himachal Weather News हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं अनावश्‍यक नदी-नालों के आसपास न जानें के निर्देश जारी किए गए हैं। शिमला में 21 सड़कें बाधित हो गई है। अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किए हैं। प्रदेश के आठ जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 6 व 9 जुलाई को यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में भारी वर्षा होगी। इस दौरान तेज हवाओं के साथ, बिजली के साथ भारी वर्षा होगी।

आने वाले दिनों में सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के दौरान मानसून की अधिक सक्रियता रहने की संभावना व्यक्त की है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सुंदरनगर में 118.9, शिमला में 90.6, पालमपुर में 109.4 मिमी वर्षा हुई। शिमला शहर के आसपास कुफरी, मशोबरा, नारकंडा, सैंज में मध्य रात्रि से सुबह तक भारी वर्षा का क्रम बना रहा।

सुबह प्रदेश में कुल 115 सड़कें बाधित थी, सांय तक बाधित सड़कों को खोलने का कार्य चलने से बाधित सड़कों की संख्या 81 रह गई। मंडी जिला में बाधित 107 सड़कों में से 48 सड़कों को खोलने के बाद बाधित सड़कों की संख्या घटकर 59 रह गई।

शिमला में 21 सड़कें बाधित

शिमला जिला में 21 सड़कें बाधित हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। भारी वर्षा होने से बाधित हुई सभी 17 पेयजल योजनाएं शिमला जिला से थी, जिनमें से चार पेयजल योजनाओं को खोल दिया गया और अब बाधित पेयजल योजनाओं की संख्या 13 रह गई है।

No comments