Delhi Excise Policy Case: मुकदमे में कोई प्रगति नहीं, सिसोदिया की दलील पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 29 ...
Delhi Excise Policy Case: मुकदमे में कोई प्रगति नहीं, सिसोदिया की दलील पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 29 जुलाई की वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जमानत देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि वह 16 महीनों से जेल में हैं। उनके खिलाफ मुकदमे में पिछले साल अक्तूबर से अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 29 जुलाई की वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने 16 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई पर सहमति जताई थी और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था।
No comments