Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Team India: टी20 के बाद वनडे-टेस्ट से संन्यास को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, प्रशंसकों के लिए राहत की खबर

 Team India: टी20 के बाद वनडे-टेस्ट से संन्यास को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, प्रशंसकों के लिए राहत की खबर भारत ने हाल ही में रोहित की कप्ता...

 Team India: टी20 के बाद वनडे-टेस्ट से संन्यास को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, प्रशंसकों के लिए राहत की खबर




भारत ने हाल ही में रोहित की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। रोहित ने कहा था कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे, लेकिन अब उन्होंने भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ी है। गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में रोहित की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया था। 
रोहित अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। रोहित से इस दौरान जब उनके भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आगे के बारे में ज्यादा विचार करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने आगे भी खेलने की उम्मीद जताई। रोहित ने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ज्यादा आगे की सोचता है। इसलिए यह स्पष्ट है कि आप मुझे आगे भी कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे। 
टी20 में शानदार रहा रोहित का रिकॉर्ड
रोहित ने टी20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए और उनके नाम इस प्रारूप में सर्वाधिक पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। रोहित 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब खुद की कप्तानी में भी उन्होंने यह खिताब जीता। रोहित के साथ ही विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले लिया था। टी20 में भारत को नया कप्तान मिलेगा, लेकिन रोहित वनडे और टेस्ट में टीम की कमान संभालते रहेंगे। 
टी20 से संन्यास लेते वक्त रोहित ने क्या कहा था?
रोहित ने टी20 विश्व कप के खिताबी मैच के बाद कहा था, अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। यह मेरा आखिरी मैच भी था। जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। मुझे इसका हर पल पसंद आया है। मैं यही चाहता था। मैं कप जीतना चाहता था।

No comments