Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

क्राउडस्ट्राइक के सिक्योरिटी अपडेट की वजह से हुआ सिस्टम आउटरेज, जानें किस एयरलाइन की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स हुई रद्द

  क्राउडस्ट्राइक के सिक्योरिटी अपडेट की वजह से हुआ सिस्टम आउटरेज, जानें किस एयरलाइन की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स हुई रद्द Microsoft Outage Impact...

 क्राउडस्ट्राइक के सिक्योरिटी अपडेट की वजह से हुआ सिस्टम आउटरेज, जानें किस एयरलाइन की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स हुई रद्द



Microsoft Outage Impact On Indian Airlines : माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज में शुक्रवार को आई गड़बड़ी ने पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। इसका सबसे ज्यादा असर एयरक्राफ्ट ऑपरेशंस पर पड़ा।

भारत समेत दुनिया भर के एयरपोर्ट्स पर काम रोकना पड़ गया है और विमानों को जमीन पर उतार लिया गया है। भारतीय एयरलाइंस पर इसका असर ऐसा रहा कि अभी तक 200 से ज्यादा उड़ानें उनकी ओर से रद्द की जा चुकी हैं। आम तौर पर घरेलू एयरलाइंस के विमानों से भरा रहने वाला भारत का आसमान आज खाली-खाली रहा और इसमें कुछ विदेशी विमान ही उड़ान भरते नजर आए।

एयरपोर्ट्स पर किसलिए आ रही हैं ये समस्याएं?

बता दें कि यह दिक्कत विंडोज के लिए साइबर सिक्योरिटी उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ की ओर से लाए गए एक सिक्योरिटी अपडेट की वजह से आ रही है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इससे जुड़ी शिकायतों से पटे पड़े हैं। दुनियाभर में कई विंडोज 10 यूजर्स अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कई बैंक और कंपनियां भी इससे प्रभावित हुई हैं। क्राउडस्ट्राइक के इंजीनियर्स की टीम इस दिक्कत को हल करने की कोशिशें कर रही है। बता दें कि इस समस्या की वजह से अमेरिका की तीन बड़ी एयरलाइंस को अपनी सभी फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगानी पड़ गई।

किस एयरलाइन की सबसे ज्यादा उड़ानें कैंसिल?

भारतीय एयरलाइंस पर भी इसका गंभीर असर पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय एयरलाइंस अभी तक 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर चुकी हैं। वहीं, बात करें उस एयरलाइंस की जिस पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ा है तो वह है इंडिगो। सस्ती घरेलू उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने वाली भारतीय एयरलाइंस में से एक इंडिगो अभी तक अपनी 192 फ्लाइट्स कैंसिल कर चुकी है। इंडिगो ने इसे लेकर कहा कि पूरी दुनिया में चल रहे ट्रैवल सिस्टम आउटेज की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं। रिबुक या रिफंड का ऑप्शन वेबसाइट पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। यह जल्द ही अवेलेबल हो जाएगा।

No comments