Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गूगल 25 जुलाई से बंद कर रहा अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस, जानें क्या बताई वजह

  गूगल 25 जुलाई से बंद कर रहा अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस, जानें क्या बताई वजह Delhi News:  Google अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस , goo.gl, को बंद ...

 गूगल 25 जुलाई से बंद कर रहा अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस, जानें क्या बताई वजह


Delhi News: Google अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस , goo.gl, को बंद कर रहा है. इस सर्विस का यूज लिंक को संक्षिप्त और शेयर करने के लिए किया जाता था, लेकिन Google ने घोषणा की है कि वह इसे स्थायी रूप से बंद कर रहा है. Google का कहना है कि वे URL शॉर्टनिंग के लिए एक नई और बेहतर सर्विस पर काम कर रहे हैं, जो ज्यादा हाई तकनीक और यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी.

Google ने पहले ही Firebase Dynamic Links (FDL) को पेश किया है, जो कि एक ज्यादा पावरफुव और लचीली लिंकिंग सर्विस के साथ आती है. FDL लिंक किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट लिंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं

25 अगस्त से हो जाएगा बंद

गूगल goo.gl यूआरएल को बंद करने जा रहा है. बता दें कि इस सर्विस को अलगे साल 25 अगस्त 2025 से बंद किया जाएगा. लेकिन गूगल पहले से ही इस बारे में जानकारी लोगों के बीच शेयर कर रहा है.

goo.gl सर्विस का बंद होना: गूगल ने 2018 में ही goo.gl URL शॉर्टनिंग सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी थी. 30 मार्च 2018 के बाद नए यूजर्स goo.gl से इस सर्विस का यूज नहीं कर सकते थे. इसके बाद मार्च 30, 2019 के बाद मौजूदा यूजर्स भी नए लिंक नहीं बना सकते थे और पुरानी लिंक को प्रबंधित नहीं कर सकते थे.

बता दें कि मौजूदा goo.gl शॉर्ट लिंक अभी भी काम करते हैं और यूजर्स को सही वेबपेज पर रिडायरेक्ट करते हैं, लेकिन कोई नए लिंक नहीं बनाए जा सकता.

गूगल ने goo.gl के अलावा कई अन्य सर्विस  को भी बंद किया है

Google+: गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस, जिसे सुरक्षा चिंताओं और कम उपयोगकर्ता गतिविधि के कारण बंद कर दिया गया.

Hangouts: गूगल की मैसेजिंग और वीडियो चैट सर्विस, जिसे Google Chat और Google Meet से बदल दिया गया.

Stadia: गूगल की गेम स्ट्रीमिंग सर्विस, जिसे व्यावसायिक रणनीति में बदलाव और यूजर्स आधार के मुद्दों के कारण बंद कर दिया गया.

गूगल की सेवाओं को बंद करने का मुख्य कारण यह होता है कि कंपनी नई और अधिक उन्नत तकनीकों और सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर सके, जो उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक लाभदायक और प्रभावी हों.

No comments