Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बैंकॉक के लग्जरी होटल में मिली छह बिजनेसमैन की लाशें, चाय के कप पर लगा था साइनाइड

बैंकॉक के लग्जरी होटल में मिली छह बिजनेसमैन की लाशें, चाय के कप पर लगा था साइनाइड   Thailand News:  थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित एक लग्जर...

बैंकॉक के लग्जरी होटल में मिली छह बिजनेसमैन की लाशें, चाय के कप पर लगा था साइनाइड 




Thailand News: थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित एक लग्जरी होटल में छह लोग मृत पाए गए हैं। इनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। चेक आउट टाइम के 24 घंटे बीत जाने के बाद जब होटल स्टाफ मंगलवार शाम को पांचवें मंजिल पर स्थित सुईट में पहुंचा, तो अंदर सभी की लाश पड़ी हुई थी। बैंकॉक पुलिस ने कहा है कि इन सभी की मौत साइनाइड मिला पेय पदार्थ मिलने से हुई है। पुलिस को शक है कि जहर देने के पीछे मृतकों में से ही एक है, जिसने भारी कर्ज की वजह से ऐसा किया। जांचकर्ताओं का मानना है कि लाश मिलने के 24 घंटे पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी।

कर्ज है मौत के पीछे की वजह

इसके पहले थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने बताया था कि मृतकों में चार वियतनामी थे, जबकि दो अमेरिकी नागरिक थे। ये सभी बिजनेसमैन थे। इसके पहले शवों के मिलने के बाद कई अटकलें लगाईं जा रही थीं। स्थानीय रिपोर्टों में शुरू में यह अनुमान लगाया था कि होटल के अंदर गोलीबारी हुई है। बाद में पुलिस ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया गया। अब इस बात की स्पष्ट तस्वीर सामने आ रही है कि क्या हुआ होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि छह में से दो लोगों ने निवेश के इरादे से एक अन्य मृतक को ‘कई करोड़ थाई बहत’ उधार दिए थे। 1 करोड़ बहत की कीमत लगभग 280,000 डॉलर (2.33 करोड़ रुपये) है।

अलग-अलग फ्लोर पर लिया था रूम

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ जनरल नोपासिन पूनसावत ने कहा कि समूह ने अलग-अलग होटल में चेक-इन किया था और उन्हें पांच कमरे दिए गए थे। इनमें चार सातवीं मंजिल पर और एक पांचवी मंजिल पर था। सोमवार को सभी लोग पांचवीं मंजिल के कमरे में पहुंच गए थे। समूह ने भोजन और चाय का ऑर्डर दिया, जिसे शाम चार बजे स्टाफ ने कमरे में पहुंचा दिया था। पुलिस के अनुसार, एक वेटर ने चाय बनाने की पेशकश की लेकिन उसे मना कर दिया गया।

चाय के कप पर साइनाइड के सबूत

बाद में वेटर कमरे से बाहर चला गया। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद कमरे में मौजूद छह लोगों के अलावा कोई और नहीं आया था। पुलिस का कहना है कि अंदर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने सुइट के अंदर मिले होटल के खाने की तस्वीरें साझा कीं, जिसे खोला भी नहीं गया था। ऐसा लग रहा था उसे छुआ तक नहीं गया था। पुलिस ने कहा कि छह कप इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस को सभी छह चाय के कपों में साइनाइड के निशान मिले हैं।

No comments