Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल के लिए अगले 6 दिन गुजरेंगे बेहद भारी, मानसून सक्रिय होने से होगी भारी बारिश

  हिमाचल के लिए अगले 6 दिन गुजरेंगे बेहद भारी, मानसून सक्रिय होने से होगी भारी बारिश Himachal Weather Forecast:  हिमाचल प्रदेश में मानसून...

  हिमाचल के लिए अगले 6 दिन गुजरेंगे बेहद भारी, मानसून सक्रिय होने से होगी भारी बारिश


Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 6 दिनों के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं।

वहीं प्रदेश के 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगडा, सोलन और सिरमौर जिले के कुछेक स्थानों पर बहुत अधिक बारिश की संभावना है जबकि अन्य जगह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि बारिश का ये दौर 31 जुलाई तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से इस दौरान पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है।

शिमला में वीरवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित रहा है। शहर के चक्कर मार्ग पर पेड़ गिरने और मलबा सड़क पर पहुंचने से मार्ग काफी देर तक यातायात के लिए बाधित रहा। तेज बारिश के कारण नालों की गंदगी भी सड़कों पर जा पहुंची। कई जगहों पर बारिश व नालों का पानी लोगों के घरों, दुकानों में जा घुसा।

विकासनगर, नवबहार, कच्चीघाटी में बारिश के पानी से रास्ते बंद रहे। कृष्णानगर वार्ड में बारिश के चलते कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें पहले की खाली करवा लिया गया है, लेकिन अब इनके आसपास के मकानों को भी खतरा बना हुआ है।

वहीं रिज के समीप धंसते हिस्से में भी दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे यहां पर भूस्खलन होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने बरसात को लेकर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है, साथ ही वाहनों को भी सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने का आह्वान किया है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने बारिश से बंद पड़े नालों को खोलने के आदेश दिए हैं। इसके लिए अतिरिक्त लेबर को भी हायर किया गया है।

No comments