Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं देखभाल करनें का आह्वान

जनपद प्रतापगढ़ में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं देखभाल करनें का आ...

जनपद प्रतापगढ़ में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं देखभाल करनें का आह्वान किया* 





*जनपद प्रतापगढ़ मे माननीय राज्यमंत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत छेमासराई में किया गया वृक्षारोपण*






*जनपद के पुलिस लाइन परिसर, समस्त कार्यालयों एवं थानों में किया गया वृहद स्तर पर पौधारोपण*




वृक्षारोपण अभियान के तहत उ0प्र0 शासन द्वारा 2024-25 में कुल लगभग 35.00 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया था । जिसमे पुलिस विभाग, जनपद प्रतापगढ़ के समस्त थानों, पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में कुल 10000/- पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया था । आज दिनांक 20.07.2024 को *पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024  (एक पेड़ मां के नाम)* के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं देखभाल करनें का आह्वान किया । आइए, पुत्र होने का कर्तव्य निभाएं, पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं । पेड़ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । पेड़ हमारे जीवन का सार हैं; पेड़ों को बचाने का मतलब है अपनी आत्मा को बचाना । वनों की कटाई की प्रथा को वनरोपण से बदलना सबसे महत्वपूर्ण पहल है जो हम प्रकृति को बचाने के लिए कर सकते हैं। पेड़ों का संरक्षण एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता है । पेड़ों की एक समान विविधता को संरक्षित किया जाना चाहिए । इसी क्रम जनपद प्रतापगढ़ में #एक_पेड़_मां_के_नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का आयोजन थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत छेमासराई एवं थाना अंतू क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराडाड़, सड़वा चंडिका में किया गया। आयोजन *माननीय राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि बिपणन : कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात विभाग उत्तर प्रदेश,  जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत पुलिस लाइन, परिसर प्रतापगढ़, क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, समस्त थानों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया व जनमानस को अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सही से देखभाल करनें के लिए प्रेरित किया गया । हरियाली बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपे गये ।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा ✍️

अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

No comments