Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

HP Milkfed: मिल्कफेड के तीन उत्पाद अब बड़ी पैकिंग में भी, दही का दो और पांच किलो का मटका भी मिलेगा, जानें दाम

 हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन ने व्यवसायिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बड़ी पैकिंग बाजार में उतारी है। बड़ी पैकिंग शादी या अन्य क...

 हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन ने व्यवसायिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बड़ी पैकिंग बाजार में उतारी है। बड़ी पैकिंग शादी या अन्य किसी भी तरह के समारोह में भी इस्तेमाल में लाई जाती है।

हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन का अब व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर फोकस है। इसी के चलते मिल्क फेडरेशन ने इसी माह तीन उत्पादों को तीन बड़ी पैकिंग में बाजार में उतारा है। तीन उत्पादों में दही व लस्सी शामिल है। छोटी पैकिंग का दही होटल समेत अन्य व्यवसायिक उपभोक्ता लेना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें आकर्षित करने के लिए मिल्कफेड यह पहल की है।

छोटी पैकिंग लेना पसंद नहीं करते थे व्यावसायिक उपभोक्ता

जानकारी के अनुसार पूर्व में केवल 250 ग्राम व आधा किलो की ही पैकिंग में दही मिलता था। छोटी पैकिंग के चलते व्यावसायिक उपभोक्ता इन्हें लेना पसंद नहीं करते थे। इस पर मंथन करने के बाद पहली बार मिल्कफेड ने नया प्रयोग करते हुए बड़ी पैकिंग बाजार में उतारी हैं। दो किलो दही मटका साइज का मूल्य 160 रुपये तय किया गया है, जबकि पांच किलो दही मटका साइज 380 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लस्सी 800 एमएल 30 रुपये में उपलब्ध है

बड़ी पैकिंग में दही को मिल रहा अच्छा रिस्पांस'

बड़ी पैकिंग शादी या अन्य किसी भी तरह के समारोह में भी इस्तेमाल में लाई जाती है। शुरुआत में चक्कर स्थित मिल्क प्लांट से एक से डेढ़ क्विंटल दही रोजाना बड़ी पैक वाली बिक रहा है। बड़ी व नई पैकिंग में बिक रहे उत्पादों के अच्छे रुझानों के बाद प्रबंधन अन्य उत्पादों को भी बड़ी पैकिंग में उतार सकता है। बता दें कि हाल ही में मिल्क फेडरेशन की ओर से घी समेत अन्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन मिल्क प्लांट चक्कर के मैनेजर मार्केटिंग डॉ. संदीप ठाकुर ने बताया कि बड़ी पैकिंग में दही को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

News source

No comments