Himachal Vegetables Price हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ढाबों से प्याज और टमाटर सलाद से गायब हो गए हैं। वहीं गृ...
Himachal Vegetables Price हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ढाबों से प्याज और टमाटर सलाद से गायब हो गए हैं। वहीं गृहिणियों की किचन से भी सब्जियां गायब हो गई हैं। आलू प्याज के साथ-साथ मटर भी काफी महंगे मिल रहे हैं। ढाबा संचालकों ने भी टेबल पर प्याज व टमाटर सलाद में सजाना बंद कर दिया है।
आकाश छूती सब्जियों की कीमतों के कारण, ढाबों से प्याज व टमाटर का सलाद गायब हो गया है। इन दिनों कई ढाबा संचालकों ने मिक्स वेज बनाने ही बंद कर दी है।
ज्यादातर ढाबा संचालक मिक्स वेज के स्थान पर दालें ज्यादा परोस रहे हैं महंगाई को बढ़ा रहे सब्जी विक्रेताओं पर अभी तक प्रशासन का डंडा नहीं चला है कोई कार्रवाई 24 घंटे में नहीं हुई है।
आम आदमी हो रहा ठगी का शिकार
मूल्य सूचियां अभी भी सब्जी विक्रेताओं ने नहीं लगाई है। जिसके कारण आम आदमी ठगी का शिकार हो रहा है। बिना रेट लिस्ट के ग्राहकों को दुकानदार मनमर्जी का दाम लगा रहे हैं, ज्यादा तोल मोल करने वाले ग्राहक को यह कहा जा रहा है कि सब्जियां पीछे से ही महंगी आ रही है। यही वजह भी है कि सब्जियों के एक जैसे भाग नहीं है हर 100 मीटर में सब्जियों के भाग अलग हैं।
इन सभी सब्जियों में आई तेजी
मटर, टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सभी सब्जियों में तेजी है। सबसे सस्ता समझा जाने वाला आलू भी अब पहुंच से दूर होने लगा है। आलू प्याज भी काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण अब हालत यह है कि ढाबा संचालकों ने भी टेबल पर प्याज व टमाटर सलाद में सजाना बंद कर दिया है।
क्या बोले ग्राहक
सब्जियों के दाम बहुत बढ़ गए हैं, ग्राहकों को तय मूल्यों में भोजन परोसना मुश्किल हो रहा है। प्याज के मूल्य भी चढ़ गए हैं, इस लिए अपने ढाबे में प्याज का सलाद देना बंद कर दिया है। -सुनील कुमार शर्मा, शर्मा ढाबा
कोई भी सब्जी 70-80 रुपये से कम में सब्जी विक्रेता नहीं दे रहे हैं, ऐसे में हालत यह हो गई है कि ढाबे में मिक्स वेज तीन दिन से बनाना ही बंद कर दिया है। फिर भी ग्राहक की मांग पर महंगी सब्जी बनाकर परोस रहे हैं। -कृष्णा, दीप ढाबा
सब्जियों के दाम बहुत बढ़ गए हैं, बावजूद इसके मजबूरी है कि महंगी सब्जियां खरीदकर अपने ग्राहकों के खाने की थाली सजाई जाए पर इसमें बचेगा कुछ नहीं। -अभिनंदन, फौजी ढाबा
महंगाई की मार से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ऊपर से सब्जियों के दाम बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सब्जियों के मूल्य नियंत्रित करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। -पूजा देवी, गृहिणी
मूल्य सूची न लगाने वाले सब्जी दुकानदार नपेंगे
मूल्य सूचियां न लगाने वाले सब्जी दुकानदार नपेंगे। इसके लिए तैयारी की है, विशेष अभियान चलाया जाएगा। -पुरुषोत्तम शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, धर्मशाला
No comments