Agniveer Reservation: CRPF-CISF में अग्निवीर को मिलेगा 10% रिजर्वेशन, जानें किसने कर ली है इसकी पूरी तैयारी केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीर...
Agniveer Reservation: CRPF-CISF में अग्निवीर को मिलेगा 10% रिजर्वेशन, जानें किसने कर ली है इसकी पूरी तैयारी
केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए महीनों पहले बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत अग्निवीर में सेवा देने वाले जवानों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10 फीसद तक आरक्षण देने की व्यवस्था की गई थी. अब इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अग्निवीर के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र ने महीनों पहले अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया था. पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसद आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था. अब इस फैसले को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. CISF से लेकर CRPF तक में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसद रिजर्वेशन का लाभ दिया जाएगा. अर्धसैनिक बलों की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि अग्निवीर को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दल अग्निवीरों को लगातार समान सुविधा देने की मांग करता रहा है. अब गृह मंत्रालय के इस कदम से विपक्षी हमलों की धार को कुंद किया जा सकेगा. केंद्र के इस फैसले से हजारों की तादाद में अग्निवीरों को फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया. गृह विभाग ने फैसला लिया है कि अब पूर्व अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी तक का आरक्षण दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ से लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि इसे जल्द ही लागू कर सकता है. पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसद सीट आरक्षित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा होगा, जिन्होंने अग्निवीर में अपनी सेवाएं दी हैं
अग्निपथ योजना
14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना साढ़े 17 से 21
वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए शुरू की गई है. यह योजना हाल के दिनों में
विवाद का एक गंभीर विषय रही है और विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद (सांसद) राहुल गांधी लगातार इसको लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. विपक्ष की ओर से अग्निवीरों कोभी सामान्य जवान की तरह सुविधाएं दिए जाने की मांग उठती रही है. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल की सेवा के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में शामिल किया जाता है. चार साल बाद 25 फीसदी अग्निवीर स्थायी तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं.
अग्निवीर की सैलरी
अग्निवीरों को पहले साल में लगभग 4.76 लाख रुपये का पैकेज मिलता है. चौथे साल में यह करीब 6.92 लाख रुपये तक हो जाती है. अग्निवीरों के वेतन से 30 प्रतिशत राशि सेवा निधि के रूप में कटेगी. इसका मतलब यह है कि अगर कोई अग्निवीर 30,000 रुपये कमाता है तो उसे 21,900 रुपये वेतन मिलेगा. अगले वर्ष उन्हें हाथ में 23,100 रुपये और तीसरे वर्ष में 25,550 रुपये की राशि प्राप्त होगी. चौथे वर्ष में हाथ में आने वाली राशि 28,000 रुपये हो जाएगी.
No comments