Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बाइक सवारों ने हरियाणा पुलिस के एसआई को माथे पर गोली मार दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

  बाइक  सवारों  ने  हरियाणा  पुलिस  के  एसआई  को  माथे  पर  गोली  मार  दी,  पुलिस  सीसीटीवी  फुटेज  खंगाल  रही  है Haryana  समाचार:   हरियाण...

 बाइक सवारों ने हरियाणा पुलिस के एसआई को माथे पर गोली मार दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

Haryana समाचार: हरियाणा के करनाल में अपराध की   संख्या लगातार बढ़ी है। ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर गोलियां चलाई थी। वहीं, करनाल के कुटेल गांव के पास हाल ही में हरियाणा    पुलिस के एक एसआई की हत्या कर दी गई। संजीव कुमार कार्नल एएसआई मर्डर के रूप में यमुनानगर.  स्टेट क्राइम ब्रांच में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और वे रोजाना ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे. मंगलवार शाम के समय जब वो अपने घर के बाहर सैर कर रहा था तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दो गोलिया मारी. दो राउंड फायरिंग में एक गोली संजीव माथे और दूसरी कमर पर लगी. बाद में संजीव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और सीआईए, एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची थी. टीमों ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं.

घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है. घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

संजीव का एक बेटा और बेटी

एएसआई के रिश्तेदार ने बताया कि संजीव का एक बेटा और बेटी है. वह रोजाना घर आते थे. फिलहाल, किसी से कोई रंजिश नहीं थी. डीएसपी घंरौडा ने बताया कि एएसआई संजीव घर के बाहर टहल रहे थे और इस दौरान बाइक सवारों ने गोलियां मारी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

No comments