Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चुनाव में हार के बाद रिशि सुनाक ने कीर स्टारमर को लेकर कहा

  चुनाव  में  हार  के  बाद  रिशि  सुनाक  ने  कीर  स्टारमर  को    लेकर  कहा UK Election Result 2024 ऋषि सुनक ने चुनाव में हार के बाद कहा कि आ...

 चुनाव में हार के बाद रिशि सुनाक ने कीर स्टारमर को   लेकर कहा



UK Election Result 2024 ऋषि सुनक ने चुनाव में हार के बाद कहा कि आज सत्ता नए हाथों में चली जाएगी जो जनता का फैसला है। सुनक ने कहा कि मैं कई अच्छे मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं जो आज रात अपने अथक प्रयासों अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए जिसका मुझे खेद है।

UK Election Result 2024  

ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है। लेबर पार्टी ने इस आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। हार के बाद सुनक का बयान भी आया है। सुनक ने कहा मैंने जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी और उनके नेता कीर स्टारमर को बधाई के लिए फोन किया है। 

 हार की ली जिम्मेदारी

सुनक ने आगे कहा आज सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सभी पक्षों की सद्भावना के साथ नए हाथों में चली जाएगी। सुनक ने कहा कि मैं कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपने अथक प्रयासों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए, जिसका मुझे खेद है।

कीर स्टारमर बोले- जनता देश में लाई बदलाव

लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की राह पर चल रहे कीर स्टारमर ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, 'मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा।'


अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।


No comments