Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

महिला एशिया कप: लंबाई कम होने से हिमाचल के तनुजा कंवर ने छोड़ी थी तेज गेंदबाजी, अब टी20 मैच में किया डेब्यू

 तनुजा ने 2013 में 15 साल की उम्र में एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में बतौर तेज गेंदबाज ट्रायल दिया। उनका चयन भी अकादमी के लिए हुआ महिला एशिया...

 तनुजा ने 2013 में 15 साल की उम्र में एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में बतौर तेज गेंदबाज ट्रायल दिया। उनका चयन भी अकादमी के लिए हुआ


महिला एशिया कप में यूएई के खिलाफ टी-20 मैच में डेब्यू करने वाली हिमाचल प्रदेश की आलराउंडर तनुजा कंवर पहले तेज गेंदबाज बनना चाहती थीं। लंबाई कम होने के कारण उनके कोच ने सलाह कि स्पिन गेंदबाजी करो और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दो। तनुजा ने 2013 में 15 साल की उम्र में एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में बतौर तेज गेंदबाज ट्रायल दिया। उनका चयन भी अकादमी के लिए हुआ। उनकी हाइट कम होने के चलते उनका तेज गेंदबाज के रूप में आगे बढ़ाना थोड़ा मुश्किल था। एचपीसीए के कोच पवन सेन ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित किया।

मेहनत के दम पर तनुजा ने अपने आप को एक आलराउंडर के तौर स्थापित किया। वह हिमाचल प्रदेश की टीम से अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर टीम के लिए भी खेली हैं। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग 2024 में तनुजा का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2024 में 10 विकेट हासिल किए थे। तनुजा के कोच पवन सेन ने कहा कि 2013 में वह बतौर तेज गेंदबाज के रूप में एचपीसीए अकादमी में आईं थी।

उसकी गेंदबाजी की तकनीक भी अच्छी थी, लेकिन तनुजा की लंबाई कम होने के चलते उसे सलाह दी कि वह तेज गेंदबाजी छोड़कर स्पिन पर ध्यान देने के साथ बल्लेबाजी पर फोकस करें। इसके बाद तनुजा ने खेल को निखारने का प्रयास किया। आज वह भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनी हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आने वाले समय में और खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आएंगे

News source

No comments