Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवक-युवती ने किया अंतर धार्मिक विवाह, युवती के परिजनों ने बल्ह पहुंचकर किया बवाल; कार जलाई और तानी रिवॉल्वर

  युवक-युवती ने किया अंतर धार्मिक विवाह, युवती के परिजनों ने बल्ह पहुंचकर किया बवाल; कार जलाई और तानी रिवॉल्वर Mandi News:  पंजाब के नंगल मे...

 युवक-युवती ने किया अंतर धार्मिक विवाह, युवती के परिजनों ने बल्ह पहुंचकर किया बवाल; कार जलाई और तानी रिवॉल्वर

Mandi News: पंजाब के नंगल में अंतर-धार्मिक विवाह करने के बाद भागे युवक और युवती की तलाश में शुक्रवार को बल्ह घाटी के पल्याणी गांव में पहुंचे करीब छह लोगों ने जमकर बवाल किया। युवती के परिजनों ने युवक की कार जला दी, जबकि रिश्तेदारों पर रिवॉल्वर तानकर युवक और युवती का पता बताने का दबाव बनाया।

रिश्तेदारों ने दोनों के मनाली चले जाने की बात बताई, जिसके बाद जान बच पाई। रिश्तेदारों की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन पहले से हथियार और पेट्रोल साथ लेकर गांव पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार पंजाब के नंगल के एक युवक और युवती ने अंतरधार्मिक विवाह कर लिया। दूसरे धर्म के युवक के साथ विवाह के कारण ही युवती के परिजन भड़क गए

 दोनों शादी करने के बाद सबसे पहले सुंदरनगर आए। इसके बाद दोनों कार से बल्ह घाटी के पल्यानी गांव स्थित युवक के ननिहाल पहुंचे। कार को यहां खड़ा करके दोनों बस से मनाली रवाना हो गए। दोनों का पीछा करते हुए युवती के परिजन भी पल्यानी गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने युवक के रिश्तेदार के घर में बेटी की तलाश में तोड़फोड़ भी की। युवती का कोई सुराग न लगने पर उन्होंने युवक के रिश्तेदार पर रिवाल्वर तान दी और दोनों का पता बताने का दबाव बनाया। युवती के परिजनों के साथ आए लोगों ने युवक की कार को भी जला दिया। इसके बाद सभी यहां से चले गए। शिकायत मिलने पर बल्ह पुलिस थाना की टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की।

उधर, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि युवक-युवती को बल्ह पुलिस ने अपनी हिफाजत में ले लिया है। नंगल पुलिस को भी बुलाया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बल्ह में आर्म्स एक्ट, भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments