Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लोक निर्माण विभाग ने हर जिले को दिए वैली ब्रिज, 500 मशीनें हटाएगी मलबा; 24 घंटों में बहाल होगी सड़कें

  लोक निर्माण विभाग ने हर जिले को दिए वैली ब्रिज, 500 मशीनें हटाएगी मलबा; 24 घंटों में बहाल होगी सड़कें Himachal News:  हिमाचल प्रदेश में मू...

 लोक निर्माण विभाग ने हर जिले को दिए वैली ब्रिज, 500 मशीनें हटाएगी मलबा; 24 घंटों में बहाल होगी सड़कें

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते शिमला और मंडी में जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन हो रहे हैं। बीते साल आपदा से सबक लेते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस बार मानूसन में हर जिले के लिए बेली ब्रिज आवंटित किए हैं।

कुल 17 ब्रिजों की खरीद की गई है। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरियों के साथ मजदूरों की तैनाती की गई है। प्रदेश सरकार ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर सड़कें बहाल होनी चाहिए। विशेषकर सरकार ने सेब बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो गया है।

बीते साल प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल में 33 पुल ढह गए थे। इस बार लोक निर्माण विभाग के चारों जोन में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनमें प्रतिदिन सड़कें बंद और बहाल का डाटा एकत्र किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश से लोक निर्माण विभाग को हो रहे नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही रही है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी अवकाश पर जा सकेंगे। सरकार ने लोक निर्माण विभाग के चारों जोन के चीफ इंजीनियरों को फील्ड का दौरा करने को कहा है। अधिकारियों को सड़कों और पुलों के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देने के निर्देश दिए हैं।

मलबा हटाने के लिए 500 मशीनें तैनात

लोक निर्माण विभाग ने मानसून के चलते सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने को लेकर 500 मशीनें लगाई हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं, अधिशासी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता सहित सुपरवाइर, पोकलेन, डोजर, रोबोट, जेसीबी ऑपरेटर, बेलदार इत्यादि को हर वक्त सड़क पर तैनात रहने को कहा गया है।

सड़कों को बंद नहीं रहने दिया जा रहा है। समय रहते सड़कें यातायात के लिए बहाल की जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग के मजदूर मशीनरियों के साथ फील्ड में डटे हैं। प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। सेब बाहुल्य क्षेत्र में सड़कों पर पूरा ध्यान केंद्रित है- नरेंद्र पॉल जगोता, चीफ इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग


No comments