Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Andhra Pradesh: जब सीएम चंद्रबाबू नायडू की एक आवाज पर विधानसभा में खड़े हो गए 160 विधायक, जानिए क्या है मामला

 Andhra Pradesh: जब सीएम चंद्रबाबू नायडू की एक आवाज पर विधानसभा में खड़े हो गए 160 विधायक, जानिए क्या है मामला खड़े होने वालों में खुद सीएम ...

 Andhra Pradesh: जब सीएम चंद्रबाबू नायडू की एक आवाज पर विधानसभा में खड़े हो गए 160 विधायक, जानिए क्या है मामला



खड़े होने वालों में खुद सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत स्पीकर सी अयन्ना पत्रादु भी शामिल रहे। हालांकि स्पीकर खड़े होकर तुरंत बैठ गए।
गुरुवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो चौंकाने वाला रहा। दरअसल सीएम चंद्रबाबू नायडू के आह्वान पर करीब 160 विधायक अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए। दरअसल सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपील की थी कि जिन नेताओं के खिलाफ पिछली वाईएसआर सरकार में मामले दर्ज किए गए थे, वो खड़े हो जाएं, बस फिर क्या था एकाएक 160 के करीब विधायक खड़े हो गए। 

विधानसभा में क्यों खड़े हुए विधायक?
खड़े होने वालों में खुद सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत स्पीकर सी अयन्ना पत्रादु भी शामिल रहे। हालांकि स्पीकर खड़े होकर तुरंत बैठ गए। सत्तापक्ष के सिर्फ पांच विधायक ही इस दौरान बैठे रहे और ये पांचों विधायक वाईएसआरसीपी के थे। नायडू ने इस दौरान पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर बदले की राजनीति के तहत पुलिस और सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। सीएम चंद्रबाबू नायडू पर खुद स्किल डेवलेपमेंट कॉपरेशन में कथित घोटाले के आरोप हैं। बीते साल 9 सितंबर को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया था। नायडू 53 दिनों तक जेल में रहे और बाद में जमानत पर रिहा हुए।  

No comments