Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीन दिन में दो गहरे भूकंप... पाताल की गहराई में हो रही तेज हलचल, क्या जल्द आएगी बड़ी आपदा

  तीन दिन में दो गहरे भूकंप... पाताल की गहराई में हो रही तेज हलचल, क्या जल्द आएगी बड़ी आपदा फिलीपींस में आज यानी 11 जुलाई 2024 को 6.7 तीव्रत...

 तीन दिन में दो गहरे भूकंप... पाताल की गहराई में हो रही तेज हलचल, क्या जल्द आएगी बड़ी आपदा

फिलीपींस में आज यानी 11 जुलाई 2024 को 6.7 तीव्रता का भूकंप आकोई नुकसान नहीं हुआ, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन पिछले तीन दिनों में ऐसे दो गहरे भूकंप आ चुके हैं. भूकंपों की गहराई से लगता है कि धरती के नीचे कुछ खतरनाक हो रहा है. जिसका नतीजा जल्द देखने को मिलेगा।

फिलीपींस के मिंडानाओ में 11 जुलाई 2024 को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. यह बात पुख्ता की जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने. हैरानी इस बात की है कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 630 किलोमीटर की गहराई में था. फिलीपींस की सीस्मोलॉजी एजेंसी ने कहा कि इतने गहरे भूकंप से ज्यादा नुकसान की उम्मीद नहीं है. लेकिन बाद में कई छोटे या बड़े झटके आ सकते हैं. सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. सबसे ज्यादा ज्वालामुखी फटते हैं. सबसे ज्यादा सुनामी भी यहीं से पैदा होती है अभी जो भूकंप आया है, वह 630 किलोमीटर की गहराई में था. पिछले तीन दिनों में इस तरह के दो भूकंप आ चुके हैं.।

गहरे भूकंप यानी ज्यादा बड़े इलाके में झटके, नुकसान कम


जिन भूकंपों का केंद्र ज्यादा गहराई में होता है, वो बड़े इलाके में महसूस किए जाते हैं. यानी कई देशों में. सदियों पहले ऐसा एक ही भूकंप आया . जिसकी वजह से म्यांमार के बागन कस्बे में सैकड़ों मंदिर क्षतिग्रस्त हुए थे. लेकिन सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी. साल 2004 में सुमात्रा में आया 9.1 तीव्रता का भूकंप और 2011 में जापान में आया भूकंप कम गहराई का था. दोनों करीब 60 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित थे.  

 

No comments