Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत का बॉलिंग कोच बनने के लिए ये तीन दावेदार, इनमें से एक ने गौतम गंभीर के साथ जीता था विश्व कप

  Team India: भारत का बॉलिंग कोच बनने के लिए ये तीन दावेदार, इनमें से एक ने गौतम गंभीर के साथ जीता था विश्व कप पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और...

 Team India: भारत का बॉलिंग कोच बनने के लिए ये तीन दावेदार, इनमें से एक ने गौतम गंभीर के साथ जीता था विश्व कप

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने पर विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई विनय कुमार के नाम से संतुष्ट नहीं है।

राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद से टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नय मुख्य कोच चुना था। सिर्फ द्रविड़ ही नहीं, बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गंभीर ने कोच बनने से पहले शर्त रखी थी कि वह अपना स्टाफ खुद चुनेंगे। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने कुछ नामों की पेशकश बीसीसीआई के सामने की है। हालांकि, गंभीर के खुद एक विशेषज्ञ बल्लेबाज होने की वजह से बैटिंग कोच रखे जाने की कम संभावना है। बॉलिंग कोच को लेकर फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में तीन नामों की काफी चर्चा है। इनमें से एक ने 2011 में गंभीर के साथ वनडे विश्व कप भी जीता था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्र ने एएनआई से कहा, 'बीसीसीआई गेंदबाजी कोच के पद के लिए जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के नामों पर चर्चा कर रहा है। बीसीसीआई को विनय कुमार के नाम में कोई दिलचस्पी नहीं है।' दरअसल, पहले ये खबर आई थी कि गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिएविन कुमार के नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अन्य विकल्प के भी नाम मांगे थे। इनमेंसे जहीर और बालाजी का नाम बीसीसीआई को पसंद आया। इसके अलावा गंभीर ने असिस्टेंट कोच के लिएअभिषेक नायर के भी नाम की सिफारिश की है।

जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर गंभीर को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि उन्हें गंभीर पर पूरा भरोसा है और वह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति होंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद समाप्त हो गया। फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 17 साल बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी।


No comments