Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिमला के 8 नए क्षेत्र ग्रीन एरिया घोषित, सरकार ने जारी की अधिसूचना; जानें कौन-कौन से क्षेत्र हुए शामिल

  शिमला के 8 नए क्षेत्र ग्रीन एरिया घोषित, सरकार ने जारी की अधिसूचना;  जानें कौन-कौन से क्षेत्र हुए शामिल Shimla News:  राजधानी शिमला में 8 ...

 शिमला के 8 नए क्षेत्र ग्रीन एरिया घोषित, सरकार ने जारी की अधिसूचना;  जानें कौन-कौन से क्षेत्र हुए शामिल


Shimla News: राजधानी शिमला में 8 नए क्षेत्रों को ग्रीन एरिया यानी वन क्षेत्र घोषित किया गया है। लोगों के सुझाव के बाद नए वन क्षेत्र घोषित किए गए है। इस बारे में राज्य सरकार ने ई-गजट पर अधिसूचना जारी की है।

समरहिल और एदली भी शामिल

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नगर नियोजन विभाग ने शिमला प्लानिंग एरिया के लिए बने डवलपमेंट प्लान संशोधन करते हुए 8 नए क्षेत्रों को समरहिल के एदली को भी शामिल किया गया है। यहां पिछली बड़ी सबसे ज्यादा नुकसान बरसात के दौरान हुआ था।

राज्य सरकार के निर्देशों के बाद सरकारी शहरी विकास विभाग ने इसके लिए सभी संबंधित लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे थे। इसमें सुझाव और पत्तियों की संख्या काफी कम रही है। इसके बाद शुक्रवार को इन आठ क्षेत्र को वन क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

इन क्षेत्रों को किया गया शामिल

अधिसूचना के मुताबिक समरहिल के एंदली के अलावा रिट्रीट, खलीणी, मिस्ट चैंबर बीसीएस मशोबरा, बंद टुकड़ा एंदली, लाल और गिरी के अलावा परिमहल को भी शमिल किया गया है।

इन क्षेत्रों के वन क्षेत्र में शामिल होने से यहां पर अब निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य का सपना देख रहे लोगों को झटका लगा है।

No comments