Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कोटरोपी में सड़क पर खराब हुआ ट्रक एक घण्टा बन्द रही वाहनों की आवाजाही

 कोटरोपी में सड़क पर खराब हुआ ट्रक एक घण्टा बन्द रही वाहनों की आवाजाही पधर नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर बुधवार एक नया ट्रक खराब होने से सड़...

 कोटरोपी में सड़क पर खराब हुआ ट्रक एक घण्टा बन्द रही वाहनों की आवाजाही



पधर


नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर बुधवार एक नया ट्रक खराब होने से सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिस कारण सड़क करीब एक घण्टा वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द रही। 

आपको बता दें कि मंडी से सामान से लदा ट्रक जोगिन्दरनगर की तरफ जा रहा था ट्रक जैसे ही कोटरोपी के पास पहुंचा तो सड़क पर अचानक बन्द हो गया जिस कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। वही घर से दफ्तरों पर निकले कर्मचारी भी दफ्तर लेट पहुंचे जिस कारण लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

बाद में ट्रैफिक पुलिस भी कोटरोपी पहुंच गई , वही मंडी से मैकेनिक आने के बाद ट्रक को सड़क से बाहर किया गया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। 

उसके बाद उरला के पास जैसे ही ट्रक पहुंचा तो आगे से आ आ रही बेलोरो जीप ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई जिस कारण वँहा पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी। वही दोनों पार्टियों का आपस मे समझौता हो जाने से पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नही की गई। 

No comments