Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कांवड़ ड्यूटी की व्यस्तता के बीच हरिद्वार पुलिस को एक और कामयाबी लगी हाथ।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * दुपहिया वाहन चोरी के 02 शातिर दबोचे,चोरी के 09 दुपहिया वाहन बरामद। * वाहन चो...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* दुपहिया वाहन चोरी के 02 शातिर दबोचे,चोरी के 09 दुपहिया वाहन बरामद।
* वाहन चोरी के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं आरोपी।
वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से नहर पटरी रेगुलेटर पुल के आगे से 02 अभियुक्तों फैसल पुत्र तनवीर व मनब्बर उर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तों की निशांदेही पर पुरानी कांवड़ पटरी किनारे स्थित खण्डहर से चोरी की 08 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई। दोनों आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं।

नाम पता अभियुक्त--

1- फैसल पुत्र तनवीर निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना
जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश। 
2- मनब्बर पुत्र उर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय नियर इमामबाड़ा चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनव्वर--

1- मु0अ0स0-859/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

2- मु0अ0स0-870/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

3- मु0अ0स0 871/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

4- मु0अ0स0-874/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

5- मु0अ0स0-178/2022

धारा 379.411.34 भा0द0वि

बरामदगी--

1- मो0सा0 बजाज पल्सर रंग काला न0-Uk08AK-1375 (कोतवाली ज्वालापुर)

2- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस सिल्वर कलर न0-UK08-AR-0419 (कोतवाली ज्वालापुर)

3- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला
न0-UK08S-4617 (कोतवाली ज्वालापुर)

4- हीरो स्प्लेंडर रंग काला इंजन
न0-HA10EWFHM58019 चैसिस
न0-MBLHA10BWFHM02005

5- मो0सा0 हीरो कंपनी स्प्लेंडर रंग काला चेसिस न0-02C20F43210 व इंजन न0-02C18E37459

6- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेसिस न0-MBLHA10EZBHK17099 व इंजन न0-HA10EFBHK19798

7- मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला चेचिस नंबर MBLHAWQ87KHB26114 इन्जन न0 HA10AGKHB50554

8- सुपर स्प्लेंडर रंग काला चेसिस नंबर-MBLJAR03XH9J16555 इंजन नंबर JA05EGH9J17072

9- मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेसिस नंबर MBLHAW127MHH13958

No comments