Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुन्नू स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति ने जलजनित रोगों से निपटने के लिए की साफ सफाई

 पधर बरसात की छुट्टियां खत्म होते ही उपमंडल पधर में पहले दिन स्कूल खुले तो स्कूल प्रंबधन समिति अध्यापक और अविभावकों ने स्कूल के अंदर उगी झाड़...

 पधर


बरसात की छुट्टियां खत्म होते ही उपमंडल पधर में पहले दिन स्कूल खुले तो स्कूल प्रंबधन समिति अध्यापक और अविभावकों ने स्कूल के अंदर उगी झाड़ियों की उखाड़ फेंका। इसी दौरान विभागीय आदेशों का पालन करते हुए पानी की टँकीयो की भी साफ सफाई की गई ताकि जलजनित रोगों से बच्चों को बचाया जा सके।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुन्नू के प्राइमरी स्कूल कुन्नू में स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापक वर्ग, वार्ड पंच कुन्नू, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी अध्यापिका, महिला मंडल भटेहड़ की महिलाओं द्वारा स्कूल में सफाई की गईं। वही बरसात के मौषम में बच्चों को कोई भी जलजनित रोग न फैले उसके लिए स्कूल में तैनात पीने के पानी की टँकीयो की भी साफ - सफाई कर क्लोरीन की दवाई डाली गई।

वार्ड पंच कुन्नू विकास ठाकुर ने बताया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रखी पानी की टँकीयो की नियमित सफाई रखे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौषम में जलजनित रोगों का फैलने का डर रहता है इसलिए लोग पानी को उबाल कर पियें। 


No comments