Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल के 187 वेटरिनरी फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका, एक दिन में विड्रॉ हुए नियुक्ति के आदेश

  हिमाचल के 187 वेटरिनरी फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका, एक दिन में विड्रॉ हुए नियुक्ति के आदेश Himachal News:  प्रदेश में पिछले द...

 हिमाचल के 187 वेटरिनरी फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका, एक दिन में विड्रॉ हुए नियुक्ति के आदेश



Himachal News: प्रदेश में पिछले दस महीने से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 187 वेटरिनरी फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को झटका लगा है। पशुपालन विभाग द्वारा जारी किए गए इनके नियुक्ति आदेश एक दिन भी नहीं टिक पाए। 16 जुलाई को पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश में 185 वेटरिनरी फार्मासिस्टों की नियुक्त के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन 17 जुलाई को छुट्टी वाले दिन विभाग की ओर से वेटरिनरी फार्मासिस्टों की नियुक्ति के आदेश विड्रॉ कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद भी वेटरिनरी फार्मासिस्टों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से वेटरिनरी फार्मासिस्टों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी

इसमें 16 अक्तूबर 2022 को वेटरिनरी फार्मासिस्टों के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 539 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को प्रदेश सरकार ने भंग कर दिया था।

इसके चलते वेटरिनरी फार्मासिस्टों की भर्ती का परीक्षा परिणाम भी लटक गया था। प्रदेश सरकार ने भंग कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने का काम हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को दिया है। इसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने वेटरिनरी फार्मासिस्ट की परीक्षा का रिकार्ड कर्मचारी चयन आयोग से कब्जे में लेकर इसके आधार पर इस भर्ती पूरी करने की प्रक्रिया शुरू की।

लोकसेवा आयोग ने रिजल्ट जारी करने के बाद डॉक्यूमेंटेशन का काम 15 सितंबर 2023 तक पूरा किया। इसमें 188 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया था। इसके बाद 16 जुलाई 2024 को 185 वेटरिनरी फार्मासिस्टों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए, लेकिन विभाग की ओर से 17 जुलाई को छुट्टी वाले दिन वेटरिनरी फार्मासिस्टों की नियुक्ति के आदेश विड्रॉ कर दिए गए हैं।

उधर, पशुपालन विभाग के निदेशक डा. प्रदीप शर्मा का कहना है कि प्रशासनिक कारणों के चलते वेटरनरी फार्मासिस्टों की नियुक्ति के आदेश विड्रॉ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही वेटरिनरी फार्मासिस्टों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

No comments