Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारतीय सेना में तैनात भवन स्वामी के घर पर चोरी का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * बहादराबाद क्षेत्र से चोरी पिकअप को भी 12 घंटे के भीतर किया गया बरामद। कांवड़...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* बहादराबाद क्षेत्र से चोरी पिकअप को भी 12 घंटे के भीतर किया गया बरामद।

कांवड़ मेले की व्यस्तताओं के बीच आपराधिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने में हरिद्वार पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई नही दे रही है।

हाल फिलहाल हरिद्वार पुलिस ने क्रमशः पथरी और बहादराबाद थाना क्षेत्र के दो मुकदमों का खुलासा किया है जिनका विवरण निम्नवत है-

1 भारतीय सेना में तैनात टिहरी डोब नगर पथरी निवासी जवान के घर पर दिनांक 17/7/2024 को अज्ञात युवकों द्वारा की गई गहनों की चोरी मामले का पटाक्षेप करते हुए हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत मशक्कत करते हुए दिनांक 28/7/2024 को पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्ध को दबोचते हुए उनकी निशांदेही पर चोरी किया गये लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।

नाम पता आरोपी-

1- रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ

2- ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ

3- अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ

4- अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ समस्त निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
2. दिनांक 28.07.24 को महिन्द्रा शोरुम के निकट टोल प्लॉजा के पास से चोरी कांवड़ियों के पिकअप वाहन को पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर बरामद कर आरोपी को दबोचा। पकड़े गए आरोपी ने नशे की हालत मे वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

नाम पता आरोपी-

राकेश कुमार पुत्र नराताराम नि0 जलौबी तहसील बराडा जिला अम्बाला हरियाणा।

No comments