प्रतापगढ़ में रिश्वत लेते पकड़ी गई स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी बर्खास्त✍️ प्रतापगढ़। बीते शुक्रवार को 23 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी गई कोहड़...
प्रतापगढ़ में रिश्वत लेते पकड़ी गई स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी बर्खास्त✍️
प्रतापगढ़। बीते शुक्रवार को 23 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी गई कोहड़ौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। उसे मेडिकल प्रतिपूर्ति बिल के नाम पर रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा था।
सीएमओ ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी की पुष्टि की है।
प्रतापगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में मचा रहा हड़कंप✍️
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को घूस लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद प्रतापगढ़ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ कार्यालय में दिनभर इस प्रकरण की चर्चा होती रही
प्रयागराज की रहने वाली भावना भारती कोहड़ौर सीएचसी में स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के पद पर तैनात थी। पूर्व सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने दो साल पहले भावना भारती को सीएमओ कार्यालय अटैच कर मेडिकल प्रतिपूर्ति बिल पास करने की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि मेडिकल प्रतिपूर्ति के नाम पर वह लोगों से रुपये की मांग करती थी। बगैर बीते शुक्रवार को विजिलेंस ने 23 हजार रिश्वत लेते किया था गिगिरफ्तार भावना भारती की तरह अटैच हैं कई कर्मचारी : भावना भारती की तरह सीएमओ कार्यालय में कई कर्मचारी अटैच हैं, लेकिन सीएमओ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
इस मामले में सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों की जरूरत सीएमओ कार्यालय में है उनको रोका जाएगा, बाकी लोगों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजा जाएगा।
भावना भारती रुपये लिए फाइल को सीएमओ तक नहीं भेजती थी। एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। बीते शुक्रवार को विजिलेंस टीम की एक सदस्य ने शिकायतकर्ता की बेटी बनकर भावना भारती को 23 हजार रुपये दिए। भावना ने जैसे ही पैसे लिए उसे विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद विभाग ने निलंबित कर दिया था। अब उसको शासन ने बर्खास्त कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया। शासन से मेरे पास अभी इसका पत्र नहीं आया है।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा ✍️
अखंड भारत दर्पण प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश🙏✍️
No comments