Himachal Weather: रोहतांग, शिंकुला में भारी ओलावृष्टि व वर्षा, तेज रफ्तार से चल रही आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के क...
Himachal Weather: रोहतांग, शिंकुला में भारी ओलावृष्टि व वर्षा, तेज रफ्तार से चल रही आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को आंधी और भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि कई स्थानों पर हुई। बारालाचा शिंकुला और रोहतांग में तीन-तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है। जून के आगमन से पूर्व अभी भी ठंड बरकरार है।
मौसम विभाग ने इस बार मानसून में सामान्य से आठ प्रतिशत कम वर्षा प्रदेश में होने का अनुमान लगाया है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा मंडी में 25 मिलीमीटर, कुफरी में 11, शिमला में 9 मिलीमीटर और कुल्लू भुंतर में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
No comments