Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जान्हवी कपूर ‘उलझ’ के क्लाइमेक्स सीन में देती नजर आएंगी अपना पहला मोनोलॉग

  जान्हवी कपूर ‘उलझ’ के क्लाइमेक्स सीन में देती नजर आएंगी अपना पहला मोनोलॉग  • जान्हवी कपूर ‘उलझ’ के क्लाइमेक्स सीन में देती नजर आएंगी अपना ...

 जान्हवी कपूर ‘उलझ’ के क्लाइमेक्स सीन में देती नजर आएंगी अपना पहला मोनोलॉग 


• जान्हवी कपूर ‘उलझ’ के क्लाइमेक्स सीन में देती नजर आएंगी अपना पहला मोनोलॉग

अपनी अनोखे प्रेसेंस के लिए मशहूर जान्हवी ने बताया है कि ‘उलझन’ में एक पावरफुल मोनोलॉग है, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा। सुधांशु सरिया द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म जान्हवी की स्टार पावर और ट्रेलर में दिखाए गए दिलचस्प सीन्स की वजह से पहले से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच रही है।

जान्हवी कपूर की नई फिल्म “उलझ” के रिलीज़ होने में बस एक हफ़्ते बाकी हैं, ऐसे में वह इसके प्रमोशन में जोरोशोरो से लगी हुई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस इस दौरान कई इंटरव्यू दे रही हैं और हाल ही में उन्होंने क्लाइमेक्स सीन में अपने पहले मोनोलॉग के बारे में बात की है।

एक बड़े पोर्टल के साथ मास्टर क्लास में, डायरेक्टर्स के साथ अपने काम के लिए मशहूर जान्हवी ने अपने पसंदीदा सीन्स का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “क्लाइमेक्स दो पार्ट में बटा है: एक एक्शन वाला और दूसरा मोनोलॉग वाला।” उन्होंने आगे कहा, “यह मोनोलॉग बहुत ही पर्सनल है और जब आप इसे देखेंगे और सुनेंगे, तो आपको एहसास होगा कि मैं सुहाना के जरिए से अपने जीवन के बारे में क्या कहना चाह रही हूँ। मुझे इन दोनों सीन्स को करने में बहुत मज़ा आया।”

जैसे-जैसे ‘उलझन’ अपनी रिलीज के करीब आ रही है, वैसे-वैसे जान्हवी द्वारा किए जा रहे प्रमोशंस और उनकी भूमिका के बारे में दिलचस्प जानकारी ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। वहीं, वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस उलझ के अलावा आने वाले दिनों में देवरा, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, और RC16 में नजर आने वाली हैं।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


No comments