Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी किसान मेले का तुलसी सदन प्रतापगढ़ में आयोजन - मोटे अनाज का अधिक से अधिक करें उत्पादन✍️

  खेतों में रसायनों का प्रयोग ज्यादा न करें रसायनों का प्रयोग से अनेक प्रकार की होती है बीमारियॉ-विधायक विश्वनाथगंज  किसान भाई मोटे अनाज का ...

 खेतों में रसायनों का प्रयोग ज्यादा न करें रसायनों का प्रयोग से अनेक प्रकार की होती है बीमारियॉ-विधायक विश्वनाथगंज किसान भाई मोटे अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें।


जिलाधिकारी तुलसीसदन परिसर में योजनाओं सम्बन्धी लगायी गयी प्रदर्शनी का विधायक, डीएम भाजपा जिलाध्यक्ष सीडीओ व किसानों ने किया अवलोकन

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ✍️✍️

 कृषि की नवीनतम तकनीक से रबी 2024-25 में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद में कृषि निवेशों, खाद, बीज, सिंचाई, विद्युत इत्यादि की उपलब्धता एवं तकनीकी प्रचार प्रसार हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी किसान मेला खरीफ-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों व किसानों व जनसामान्य द्वारा तुलसीसदन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी किसान मेला में आये हुये अतिथियों का उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बुके देकर स्वागत किया एवं कहा कि खरीफ वर्ष 2024 हेतु धान मक्का, बाजरा दलहनी तिलहनी एवं अन्य फसलों की उपलब्धता है, जिन किसान भाईयों को बीज की आवश्यकता हो कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। 


इसी प्रकार उन्होने किसान भाईयों को उर्वरक व्यवस्था कृषि रक्षा रसायन बायोपेस्टीसाइड, जिंक सल्फेट वितरण एफपीओ किसान क्रेडिट कार्ड वितरण धान नर्सरी की प्रगति, सोलर पम्प पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना, पीएम किसान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने कहा कि किसान ही ऐसा प्राणी है जो सभी जीव जन्तुओं, मनुष्यों के लिये अन्न उत्पादन का कार्य करते है, इनके द्वारा उत्पादित फसलों के माध्यम से हमें भोजन व अन्य प्रकार की खाद्यय वस्तुयें प्राप्त होती है। कोई भी यज्ञ या अनुष्ठान शुरू करने से पहले हम अन्नदाता की पूजा करते है। किसान भाई वैज्ञानिक युग की ओर बढ़ रहे है एवं पैदावार ज्यादा से ज्यादा कर रहे है। खेतों में रसायनों का ज्यादा प्रयोग न करें, रसायनों का प्रयोग करने से अनेक प्रकार की बीमारियॉ पैदा हो रही है। माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, चना आदि की पैदावार करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, किसान भाई मोटे अनाज को अपनी फसलों में शामिल कर उनका उत्पादन करें, रसायनों का प्रयोग न करें। कार्यक्रम के दौरान किसान भाईयों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन के समक्ष प्रस्तुत किये जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि जो भी समस्यायें है उसका प्रशासन द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है, जो भी सुविधायें प्रशासन स्तर से होगी वह अवश्य उपलब्ध करायी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने किसान भाईयो से कहा कि अपनी खाली पड़ी जमीनों पर पौधे अवश्य रोपित करें और उनकी देखभाल करते रहे जिससे पर्यावरण का सन्तुलन बना रहे। उन्होने कहा कि किसान भाई अपने बच्चांं को शिक्षा प्राप्त करने के लिये विद्यालय अवश्य भेजे। आंवला प्रतापगढ़ की पहचान है, इसके बचाने एवं आंवले के प्रति जो किसानों की समस्यायें है उसका निराकरण किया जायेगा। उन्होने किसान भाईयों से कहा कि जिन पशुओं को उपयोग न हो उसे इधर-उधर न छोड़े, अपने नजदीकी गौशाला से सम्पर्क कर अपने पशुओं को वहां पहुॅचा दे तो काफी हद तक छुट्टा पशुओं से छुटकारा मिल जायेगा। गौशालाओं के निर्माण पूर्ण होने पर जो भी छुट्टा पशु है उन्हें गौशालाओं में संरक्षित कर दिया जायेगा जिससे किसानों की फसलें बर्बाद नही होंगी उन्होने किसान भाईयों से कहा कि मोटे अनाज की खपत बढ़ती जा रही है, मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिये अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है एवं मोटे अनाज के बीजों का वितरण किया जा रहा है। किसान भाई मोटे अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का नारा जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान-जय अनुसंधान है जिसके तहत कृषि क्षेत्र में अनुसंधान हो रहे है, जनपद में विभिन्न प्रकार के फल फूल आदि का उत्पादन हो रहा है, कृषि की नई नई तकनीकों की जानकारी किसान को उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि भारत की पहचान कृषि से है हमें अपने संस्कृति को बनाये रखना होगा। उन्होने किसानों से कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाये और उसको संरक्षित रखे जिससे हमे वे वृक्ष फल छाया आक्सीजन देते रहे। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि ओडीओपी के तहत आंवला प्रोडेक्ट हेतु चिलबिला स्थित गोड़े में इकाई की स्थापना की जा रही है जिससे स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें। 


जनपद में व्यक्तिगत खेत तालाब का निर्माण कराया गया है किसान भाई मछली पालन, सिंघाड़ा और मखाना की खेती जैसी गतिविधियों के माध्यम से आजीविका से जुड़े जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। इसी प्रकार विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। किसान मेला में कृषि वैज्ञानिक डा0 नवीन कुमार सिंह, डा0 भास्कर शुक्ला ने कृषि की नई नई तकनीकों व खरीफ उत्पादन के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित अतिथियों द्वारा 24 किसानों को रागी ज्वार, कोदो, सांवा के बीज का वितरण किया गया एवं 3 एफ0पी0ओ0 को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम चमन सिंह कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के तकनीकी सलाहकार सुनील कुमार सिंह ने किया।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️

 अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️🙏

No comments