ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश मां और दो बच्चों की गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत🪶 घटना दिनांक 10 जुलाई 2024 की है जब गांव केशवपुर...
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
मां और दो बच्चों की गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत🪶
घटना दिनांक 10 जुलाई 2024 की है जब गांव केशवपुर की वंदना पटेल चौकी शाम 4:00 बजे अपने दो बच्चों के साथ खेत पर जा रही थी तभी अमरजीत पटेल के निर्माणाधीन मकान के पास गहरा गड्ढा खुदा हुआ था । जिसमें वंदना पटेल के 4 वर्षीय पुत्र शनि पटेल का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया और डूबने लगा जिसे बचाने के लिए उसकी बहन मानसी पटेल गड्ढे में कूद गई और पानी अधिक होने के कारण और भी डूबने लगी जी दोनों बच्चों को डूबता हुआ देखकर वंदना पटेल भी गड्ढे में कूद कर दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन कामयाब ना हो सकी और तीनों की देखते ही देखते सांस थम गए यह दुखद घटना ग्राम केशवपुर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की है जहां पर सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामे के लिए भेज दिया।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा🪶
अखंड दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
https://whatsapp.com/channel/0029VabuFow0VycLsr2FiE1R
No comments