Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मुहर्रम का जुलूस प्रतापगढ़ जनपद में धूमधाम से निकाला गया✍️

  ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश मुहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला गया✍️ प्रतापगढ़ में मुहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। ताजिया...

 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


मुहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला गया✍️

प्रतापगढ़ में मुहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। ताजिया को कंधा देने के लिए हर कोई जद्दोजहद करता रहा। रास्ते में जगह-जगह शर्बत, ठंडा पानी, लंगर का आयोजन किया गया। ताजियों पर छतों से फूल बरसाए गए।


 जगह-जगह गुलाब जल, केवड़ा डालकर पानी का बौछार किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रहा।



प्रतापगढ़ जनपद में आज भी गंगा जमुनी तहजीब कायम है। समाजसेवी एवं रामलीला समिति के संरक्षक रोशन लाल उमरवैश्य द्वारा पिछले 25 वर्षों से अखाड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाता है, यह परंपरा आज भी कायम है । इससे समाज में यह संदेश जाता है कि हम सब चाहे जिस धर्म से जुड़े हैं एक दूसरे के साथ रहकर उनके हर त्यौहार में शामिल होकर खुशियां मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे। सभी अखाड़ों के जांबाज लोगों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामें दिखाए।


प्रतापगढ़ में मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न बनाने में जिलाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस विभाग का अहम योगदान रहा है जो कि समस्त जिले में चौकसी एवं नजर बनाए रखे हुए थी और शांति भंग ना होने का पूर्ण प्रयास किया और उसमें सफल भी रही।

🪶 जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा 
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 🪶🙏

No comments