Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Team India: इस कारण विराट कोहली से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण, टी20 विश्व कप और द्रविड़ को लेकर कही ये बात

 Team India: इस कारण विराट कोहली से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण, टी20 विश्व कप और द्रविड़ को लेकर कही ये बात लक्ष्मण ने कहा कि यह जीत तब और ...

 Team India: इस कारण विराट कोहली से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण, टी20 विश्व कप और द्रविड़ को लेकर कही ये बात


लक्ष्मण ने कहा कि यह जीत तब और विशेष हो गई, जब हम हार की कगार पर थे और हमने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। लक्ष्मण ने बारबाडोस से लेकर मुंबई तक हुए जश्न को भी याद किया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टी20 विश्व कप की खिताबी जीत देश के लिए काफी मायने रखती है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह जीत तब और विशेष हो गई, जब हम हार की कगार पर थे और हमने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। लक्ष्मण ने बारबाडोस से लेकर मुंबई तक हुए जश्न को भी याद किया। लक्ष्मण ने टी20 विश्व कप फाइनल के बाद जश्न के दौरान राहुल द्रविड़ को वह स्थान देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की सराहना की जिसके द्रविड़ हकदार थे।
लक्ष्मण ने ट्रॉफी का जश्न मनाने के दौरान द्रविड़ को बुलाने के लिए कोहली की प्रशंसा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि द्रविड़ के लिए किस तरह वह एक भावनात्मक पल था। लक्ष्मण फिलहाल भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मुख्य कोच के तौर पर गए हुए हैं। मालूम हो कि द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गौतम गंभीर को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। 

No comments