Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डिफरेंट क्राईम फ्रंट पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन,24 घंटे के भीतर ज्वैलरी चोर धरे, आभूषण बरामद।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * अलग-अलग स्थानों से कुल 06 वारंटी दबोचे * अवैध खनन सामग्री से भरी टैक्ट्रर ट्...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* अलग-अलग स्थानों से कुल 06 वारंटी दबोचे
* अवैध खनन सामग्री से भरी टैक्ट्रर ट्राली सीज
* शांतिभंग करने के आरोपी को लिया हिरासत में।
1. मकान का ताला तोड़ कर ज्वैलरी व नगदी चोरी प्रकरण में थाना बुग्गावाला पुलिस ने ठोस कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर दो चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का सामान (सोने का हार, कान के 02 झूमके, चांदी की पाजेब) बरामद किया।

पकड़े गए आरोपित-

1-साहिल पुत्र तासीन निवासी लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला हरिद्वार।

2- नदीम पुत्र इरफान निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला हरिद्वार।
② माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट की तामील के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा वारंटीयो के घरों पर दबिस देकर अलग-अलग स्थान से 05 वारंटियों को दबोचा गया।
नाम पता वारंटी-

1- जगदीश पाठक पुत्र राजाराम निवासी न्यू आदर्श नगर रुड़की।

2- पप्पू पुत्र सगवा निवासी ग्राम मटका रुड़की।

3- बबलू पुत्र मेल कश्यप निवासी ग्राम जौरासी रुड़की।

4- नितिन पुत्र कुमार पाल निवासी ढंडेरा रुड़की।

5- समरपाल पुत्र कालूराम निवासी चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की।
3. माननीय न्यायालय से जारी वारंट की तामील के लिए दबिश देते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दिनांक 17/08/24 को वारंटी सद्दाम उर्फ गुलवेज पुत्र मुकर्रम निवासी रहीमपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को उसके घर से पकडा।
4. अवैध खनन/ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने दिनांक 17.08.24 को मजाहिदपुर पुल के नीचे से अवैध खनन सामग्री (आर.बी.एम.) से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर उसे मौके पर ही सीज किया गया।
⑤ कोतवाली रूडकी पुलिस ने दिनाँक 17.08.24 को शांतिभंग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अपने परिजनों से लड़ झगड़ रहे निखिल पुत्र हरपाल निवासी मिलाप नगर रुड़की को हिरासत में लेते हुए अंतर्गत धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गई।

No comments