Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Kangra News: 39 सड़कें, 200 पेयजल योजनाएं और 1,382 ट्रांसफार्मरों को नुकसान

 Kangra News: 39 सड़कें, 200 पेयजल योजनाएं और 1,382 ट्रांसफार्मरों को नुकसान धर्मशाला। जिला कांगड़ा में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने ...

 Kangra News: 39 सड़कें, 200 पेयजल योजनाएं और 1,382 ट्रांसफार्मरों को नुकसान





धर्मशाला। जिला कांगड़ा में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बुधवार रात को हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कें, पेयजल-सिंचाई योजनाएं और विद्युत आपूर्ति बाधित रही। भारी बारिश के कारण जिला कांगड़ा में 200 पेयजल-सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इस वजह से जल शक्ति विभाग को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। खड्डों में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ के कारण कई पाइप बह गए हैं।
इसके अलावा जिले में 39 सड़क मार्ग बंद हुए थे, जिसमें से 25 सड़कों को मशीनों की मदद से विभाग ने बहाल करवा दिया है। बाकि 14 सड़कों को दो से तीन दिन के भीतर दुरुस्त कर लिया जाएगा। पालमपुर सर्किल के तहत 27 सड़कें बाधित हुई हैं, जिसमें से 19 को बहाल कर लिया गया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग को करीब 6.48 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा नूरपुर सर्किल के तहत 12 सड़कों में से छह को बहाल कर दिया गया है। इस वजह से वहां 1.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, भारी बारिश के कारण जिले भर में 1,382 टांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 1,300 ट्रांसफार्मरों को ठीक कर दिया है। बाकियों को ठीक करने में कर्मचारी डटे हुए हैं। टांसफार्मर प्रभावित होने से जिले के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली बंद रही। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एक मकान ढहा, तीन को नुकसान, सात गोशालाएं क्षतिग्रस्त
आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे 1.20 लाख रुपये का नुकसान हुई है। इसके अलावा तीन कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है, जिससे 1.26 लाख और सात गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे 1.42 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, एक लेबर शेड को भी नुकसान पहुंचा है।
पालमपुर में सबसे अधिक बाशि
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात को पालमपुर में 212, धर्मशाला 183.2, बैजनाथ 135.0, कांगड़ा 150.7 में मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। माैसम विभाग की ओर से वीरवार से शुक्रवार सुबह तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

No comments