Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: क्षेत्रीय अस्पताल के अतिरिक्त वेटिंग रूम स्थापित

 Una News: क्षेत्रीय अस्पताल के अतिरिक्त वेटिंग रूम स्थापित ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए धरातल तल पर एक अतिरिक्त प्रती...

 Una News: क्षेत्रीय अस्पताल के अतिरिक्त वेटिंग रूम स्थापित





ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए धरातल तल पर एक अतिरिक्त प्रतीक्षालय स्थापित कर दिया गया है। इससे ओपीडी के बाहर मरीजों में तीमारदारों को खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के लिए इस सुविधा को शुरू किया है। इसके अलावा अन्य ओपीडी के बाहर भी इस प्रकार की व्यवस्था करने को लेकर विचार चल रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में जिलाभर से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सुबह से ही पर्ची काउंटर सहित ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग जाती हैं। बीते दिनों पूर्व विधायक ने भी ओपीडी के बाहर लगने वाली मरीजों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए थे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने धरातल तल पर ही ओपीडी के बाहर लगी कुर्सियों के अलावा एक अलग अलग से एक स्थान तय कर कुर्सियां लगा दी गई हैं। प्रबंधन की तरफ से अभी यह सुविधा धरातल तल पर ही शुरू की गई है। इसके अलावा भवन के अन्य तलों पर भी इस प्रकार की व्यवस्था करने को लेकर योजना बनाई जा रही है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के लिए हर तल पर आरओ वाटर कूलर भी स्थापित कर दिए हैं।

No comments