Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Amarnath Yatra : बारिश से बालटाल रूट को नुकसान, अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित; आज और कल को लेकर भी आशंका

 Amarnath Yatra : बारिश से बालटाल रूट को नुकसान, अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित; आज और कल को लेकर भी आशंका बताया जाता है कि गत रविवार को ...

 Amarnath Yatra : बारिश से बालटाल रूट को नुकसान, अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित; आज और कल को लेकर भी आशंका



बताया जाता है कि गत रविवार को बारिश से बालटाल रूट को नुकसान हुआ है। 14 और 15 अगस्त को सुरक्षा कारणों से भी यात्रा स्थगित रखी जा सकती है।


श्री अमरनाथ यात्रा को मंगलवार दूसरे दिन भी स्थगित किया गया। बालटाल रूट से किसी भी यात्री को पवित्र गुफा के लिए नहीं भेजा गया। बताया जाता है कि गत रविवार को बारिश से बालटाल रूट को नुकसान हुआ है। अनाधिकारिक तौर पर पहले ही पहलगाम रूट से यात्रा बंद कर दी गई है। 14 और 15 अगस्त को सुरक्षा कारणों से भी यात्रा स्थगित रखी जा सकती है। अब तक 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।



आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से पहले ही श्रद्धालुओं के जत्थे को नहीं भेजा जा रहा है। सभी श्रद्धालु सीधे ही बालटाल बेस कैंप तक पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बालटाल रूट के लिए वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को आगे पवित्र गुफा के लिए नहीं भेजा जा रहा है। वहीं, महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी बुधवार सुबह 10 बजे महादेव गिरि दशनामी अखाड़ा ट्रस्ट भवन से मुख्य मार्ग के लिए पवित्र अमरनाथ के मंदिर के लिए रवाना होगी।

No comments