Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Kangra News: करण और भारती ने जीता बैडमिंटन का एकल खिताब

 Kangra News: करण और भारती ने जीता बैडमिंटन का एकल खिताब धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में जिला कांगड़ा स्तरीय जूनियर अंडर-19 और सीनियर ...

 Kangra News: करण और भारती ने जीता बैडमिंटन का एकल खिताब




धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में जिला कांगड़ा स्तरीय जूनियर अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर अचीवर हब स्कूल की प्रधानाचार्य जोशना धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान लड़कों के अंडर-19 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा ने पालमपुर के कृष भाटिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में अंडर-19 लड़कियों के एकल फाइनल में भारती शर्मा यहां अमृता ठाकुर को हराकर विजेता बनी। अंडर-19 लड़कों के युगल मुकाबले में करण शर्मा और उदय खुल्लर की जोड़ी ने आयुष राणा और आयुष की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
लड़कियों के अंडर-19 युगल मुकाबले में भारती शर्मा और अमृता ठाकुर की जोड़ी ने अवनी ठाकुर और दिव्यांशी की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 मिश्रित मुकाबले में करण शर्मा और भारती शर्मा की जोड़ी ने शौर्य एवं पलक को हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल मुकाबले में करण शर्मा ने हरजीत सिंह को हराकर 2024 का खिताब अपने नाम किया। महिला एकल मुकाबले में धर्मशाला की ज्योतिष्का ने रूबी को हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष युगल मुकाबले में हरजीत सिंह और करण शर्मा की जोड़ी ने धर्मशाला के पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा को हराकर खिताब अपने नाम किया।

No comments