Chamba News: पुलिस ए को हराकर फाइनल में मंगला की टीम चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में चल रही मिंजर मेला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल म...
Chamba News: पुलिस ए को हराकर फाइनल में मंगला की टीम
चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में चल रही मिंजर मेला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुलिस ए और मंगला की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में मंगला ने पुलिस ए की टीम को 46 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच में मंगला की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित बीस ओवर में 167 रन बनाए। भगवंत सिंह ने 39 गेंदों में 80 रन ताबड़तोड़ पारी खेली। सुखविंद्र ने भी बीस रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस ए से रमन चौधरी ने चार, हन्नी ने तीन और मन्ना ने दाे विकेट चटकाए। जवाब में पुलिस ए की टीम 121 रन ही बना सकी। इसमें सनी ने 28 और अलोकित ने 21 रन की पारी खेली। दूसरा सेमीफाइनल वीरवार को खेला जाएगा।
No comments