कोचिंग हादसे में अब तक की कहानी: सात गिरफ्तारी, 135 संस्थानों पर कार्रवाई, कानून लाने की भी हो रही तैयारी Delhi coaching centre deaths: दिल...
कोचिंग हादसे में अब तक की कहानी: सात गिरफ्तारी, 135 संस्थानों पर कार्रवाई, कानून लाने की भी हो रही तैयारी
Delhi coaching centre deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई। तब से यह मामला लगातार चर्चा में है। आइये जानते हैं इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है...
पिछले दिनों दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे का मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई तीन छात्रों की मौत पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही यह भी पूछा कि क्या इस मामले में एमसीडी के अधिकारियों की जांच हुई?
उधर इस दर्दनाक घटना के बाद छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र कोचिंग केंद्रों में अपनी पुख्ता सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों कुछ कोचिंग संचालकों ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा।
आइये जानते हैं कि दिल्ली में कोचिंग केंद्र हादसे की क्या घटना है? घटना की वजह क्या है? हादसे के बाद कार्रवाई क्या हुई? छात्र प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? हादसे पर कोचिंग संचालकों का क्या कहना है? मामला अदालत तक कैसे पहुंचा और वहां क्या हुआ?
No comments