Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस की सतर्क निगाहों ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को धर दबोचा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * बिना वीजा/पासपोर्ट के रुड़की, भारत में घूम रहा था * मुकदमा दर्ज, अब जा रहा ज...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* बिना वीजा/पासपोर्ट के रुड़की, भारत में घूम रहा था
* मुकदमा दर्ज, अब जा रहा जेल।

जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र में कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत ढंढेरा फाटक BEG आर्मी एरिया के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ढंढेरा फाटक के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ में उक्त व्यक्ति की भाषा विदेशी संभवतः बांग्ला लग रही थी चूंकि मौके पर कोई भी व्यक्ति बांग्ला भाषा का जानकार नहीं था जिसपर आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया।

आईआईटी रूडकी से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रहीमूल पुत्र वासूमुल निवासी हाकिमपुर पाबना राजशाही बांग्लादेश उम्र लगभग 50 वर्ष बताया तथा बताया कि "मैं 03 महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने बैनापुर बोर्डर चोरी से पार करके जम्मूतवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद सियालदाह होते हुए कोलकाता (भारत) आया फिर 02 - 03 महीने से भारत में जगह जगह
घूम रहा था। मैने सुना था कि कलियर में उर्स मेला चलने वाला है तो मैं ट्रेन से आज रूडकी आ गया तथा रहने की व्यवस्था के सम्बन्ध में ढंढेरा रुड़की में घूम रहा था। जब तक कलियर में उर्स का मेला शुरू नहीं होता तब तक मैं रूडकी में ही रहता।

रहीमुल उपरोक्त से उसका भारत में प्रवेश सम्बन्धित वीजा / पासपोर्ट/आई0डी0 मांगी गयी तो नहीं दिखा पाया।

रहमुल उपरोक्त के अवैध रूप से निवास करना पाये जाने पर धारा 14 विदेशी अधिनियम, धारा 03 पासपोर्ट एन्ट्री इनटू इण्डिया अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को आर्मी इन्टेलीजेन्स रूडकी का विशेष सहयोग मिला।

पुलिस अभिरक्षा में उक्त बंग्लादेशी नागरिक से विभिन्न जांच एजेन्सियों द्वारा अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

No comments