Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ड्रोली कलां में आंखों के चेकअप कैंप दौरान चयनित मरीजों के सफल ऑपरेशन करवाए:सुखजीत सिंह मिन्हास ड्रोली कलां रोहित भटोआ।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह मिन्हास और समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ड्रोली क्ला हमस...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह मिन्हास और समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ड्रोली क्ला हमसफ़र यूथ क्लब जालंधर सिविल अस्पताल आई यूनिट एसएमओ मैडम गुरप्रीत कौर और दोआबा क्षेत्र सिरमौर संगठन शहीद बाबा मत्ती साहिब जी सेवा सोसायटी ड्रोली कल्ला आदमपुर दोआबा द्वारा संयुक्त रूप से एक निःशुल्क नेत्र मानवता की सेवा को ध्यान में रखते हुए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जत्थेदार अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह मिन्हास ने बताया कि शिविर में लगभग 255 मरीजों की आंखों की जांच की गई और चयनित मरीजों के ऑपरेशन मैडम गुरप्रीत कौर आंखो के विभाग एसएमओ सिविल अस्पताल आई यूनिट जालंधर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भटोआ डायरेक्टर पूनम भटोआ ने बताया कि सेवा सोसाइटी के सहयोग से मरीजों को आंखों की दूसरी जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन पिंड ड्रोली कला में हुए नेत्र विभाग के सर्जन डॉ. गुरप्रीत ने बताया कि हमसफर यूथ क्लब जिला जालंधर हमेशा शहर के बुजुर्गों के लिए सिविल अस्पताल जालंधर प्रशासन का सहयोग कर रहा है आंखों की जांच और ऑपरेशन के साथ-साथ इस बार गुरुद्वारा शहीद बाबा मट्टी साहिब ड्रोली कलां शहीद बाबा मट्टी साहिब सेवा सोसायटी के पूर्ण सहयोग से एक जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 255 मरीजों का चेकअप किया गया और कई बुजुर्गों की आंखों की जांच की गई। मरीजों को हर समय अस्पताल लाने और ले जाने के लिए गुरुद्वारा शहीद बाबा मत्ती साहिब जी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ड्रोली के समूह प्रबंधक सुखजीत सिंह मिन्हास ड्रोली कला रोहित भटोआ ने कहा कि भविष्य में भी हम मानवता के कल्याण के लिए इसी तरह के कार्य सामूहिक रूप से करते रहेंगे।

No comments