Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटों में मां को मारने वाले बेटे को पकड़ा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * पूरा घर अपने नाम करना चाहता था नशेड़ी लड़का, मां के नहीं मानने पर फावड़े व ड...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* पूरा घर अपने नाम करना चाहता था नशेड़ी लड़का, मां के नहीं मानने पर फावड़े व डंडे से मां को मार दिया।

* बेटे की नशे की लत ने परिवार की खुशियों पर लगाया ग्रहण अब जा रहा जेल।

* फावड़ा व डंडा आदि बरामद।
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20-08-24 को एक युवक द्वारा डंडे व फावड़े से अपनी मां की निर्मम हत्या करने के प्रकरण में एक्टिव पथरी पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी बेटे को दबोच कर दर्दनाक घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी नशेड़ी बेटा, अपनी मां से घर अपने नाम करने की जिद कर रहा था। आपराधिक मामलों में लिप्त रहने पर मां ने बेटे को खरी खोटी सुना दी और घर उसके नाम करने से साफ मना कर दिया जिस पर आग बबूला होकर बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या की और शव को बाथरूम में डालकर भाग गया।
आरोपी नशे का आदी है व पूर्व में चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। पथरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया जो अब जेल में रहकर पश्चाताप करेगा।

नाम पता हत्यारोपी :- 

*सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।

No comments