Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मासूम के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में कामयाब रही हरिद्वार पुलिस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंचा था 12 वर्षीय बालक। * हरिद्वार पुलिस ने साधा ...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंचा था 12 वर्षीय बालक।

* हरिद्वार पुलिस ने साधा था राजस्थान पुलिस से सम्पर्क।

* कड़ी मशक्कत के बाद तलाशे बच्चे के परिजन।

* खुशी से झूमे परिजन, हरिद्वार पुलिस का जताया आभार।

23 अगस्त की सुबह दो-ढ़ाई बजे के करीब मिली सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के नजदीक बसे गांव भूरनी गांव से 12 वर्षीय बच्चे को लावारिस हालत में घूमते हुए बरामद किया। भूख से बेहाल बच्चे को पुलिस कर्मियों ने चाय और बिस्किट नमकीन खिलाने के बाद परिजनों के बारे में जानकारी मांगी तो बच्चा कुछ भी लाभप्रद जानकारी नही दे पाया।

बच्चे की बातचीत का लहजा राजस्थानी होने पर पुलिस टीम ने राजस्थान के सभी जिलों में संपर्क साधा और बच्चे का विवरण व फोटो भेजकर परिजनों की तलाश शुरु की।

कई घंटों तक लगातार अलग-अलग थानों के मोबाइल नंबरों से संपर्क के बाद हरिद्वार पुलिस की तलाश आखिरकार गंगानगर के थाना गंगापुर में जाकर खत्म हुई। गंगापुर थाने के पुलिस स्टॉफ द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर से बात करने पर बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा 19 अगस्त की रात से गायब था और काफी तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न मिलने की वजह से परिजन परेशान थे।

जानकारी मिलने पर राजस्थान से कोतवाली लक्सर पहुंचे बच्चे के पिता रमेश ने अपने बच्चे रवि को सकुशल वापस लौटाने पर भावुक होकर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।


No comments