Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस की एक और सफलता, पूरा सच सामने लाकर तीनों षड़यंत्रकारी दबोचे।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * पुरुष मित्र और उसकी पत्नी संग मिलकर नौकरानी ने रची थी गहरी साज़िश * स्कूल सं...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* पुरुष मित्र और उसकी पत्नी संग मिलकर नौकरानी ने रची थी गहरी साज़िश

* स्कूल संचालक की बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर कीमती सामान व ज्वेलरी चुराने की थी योजना

* घर पर आहट होने का चलते बची बुजुर्ग महिला की जान, आरोपी मौके से हुए रफूचक्कर

* इलैक्ट्रानिक एविडेंस व मैनुअली जांच से हुआ घटना का पर्दाफाश।



दिनांक 29.07.2024 को मेन बाजार लक्सर निवासी नरेन्द्र अग्रवाल ने कोतवाली लक्सर पर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात पुरुष व एक महिला ने घर में घुसकर शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजिकृत कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित टीम को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना की सत्यता व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने घटना की तह तक जाकर घर मे काम करने रखी महिला नौकर से पूछताछ के साथ ही विभिन्न इलैक्ट्रानिक एविडेंस जुटाए गए। महिला नौकर को घर पर
शिकायतकर्ता की पत्नी देखभाल हेतु रखा गया था।
कड़ी पूछताछ में पता चला कि नौकरानी ने अपने दोस्त चांद से जानकारी साझा कर घर में चोरी करने का प्लान बनाया था जिसके लिये उन्हे घर पर एक बुजुर्ग महिला (वादी की पत्नी) को रास्ते से हटाना था।
तय योजना के तहत दिनांक 26.07.2024 को घर पर बुजुर्ग महिला के अकेले होने पर आरोपी नौकरानी ने अपने दोस्त चांद व उसकी पत्नी गुलशन को घर बुला लिया लेकिन घर पर आहट होने पर उक्त तीनों लोग घर पर चोरी करने में असफल रहे।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने षड़यंत्र में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। घटनाक्रम में नया मोड़ आने पर मुकदमें में नई धारा जोड़ते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments