अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : जामताडा जिला के सालबगान स्थित कोड़...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : जामताडा जिला के सालबगान स्थित कोड़ापाडा में ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पीपी सिंह उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से पधारे जो उक्त संस्थान के चार्टर एकाउंट भी हैं।
बच्चों का उत्साहबर्धन किया। सेना सेवा से रिटायर,सेवानिवृत चिरेका रेलकर्मी,एडवोकेट सह समाजसेवी पीके मंडल,पत्रकार पारो शैवलिनी उर्फ़ प्रह्लाद प्रसाद पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी के साथ बदलाव फाउंडेशन के मालिक बजरंग सिंह समेत आशा राठोर,मीता घोष समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामनिवास सिंह ने किया।
No comments